फतेहाबाद: एक साथ एक हजार विद्यार्थियों ने ली शपथ
फतेहाबाद, 17 मई (हि.स.)। जिले में चल रही स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में एक साथ एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की पट्टियां लिए हुए शपथ ली कि वे 25 मई के दिन अपने अभिभावकों को मतदान केन्द्र में वोट डालने जरूर भेजेंगे।
यह शपथ विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी और जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई के सम्मुख खड़े होकर ली। इसी प्रकार 100 से अधिक अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा शपथ ली गई कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और विद्यार्थियों को भी डोर-टू-डोर भेजकर वोटर जागरूकता अभियान के लिए जागरूक करेंगे।
स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद के विद्यार्थियों व जिले भर से आए अध्यापकों को संबोधित करते हुए स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि लोकन्त्र को मजबूत करने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और विद्यार्थी अपने माता-पिता को बूथ केन्द्र पर ले जाकर उनसे मतदान करवाएं और एक सेल्फी भी लें। उन्होंने उपस्थित सभी अध्यापकों को आह्वान किया कि वे 25 मई तक आमजन को जागरूक करें और मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी साइकिलों पर वोटर जागरूकता की स्लोगन पट्टियां लगाई हुई थी। जिन्हें अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई तक स्लोगन लगी पट्टियों को साइकिल पर लगा कर रखें और घर से स्कूल जब आते हैं तो आमजन को स्लोगन पट्टियों और नारों के माध्यम से जागरूक करें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने कहा कि 15 मई के दिन जिले के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ स्कूलों में शपथ लेकर संकल्प लिया है कि वे अपने अभिभावकों को 25 मई को वोट डालने के लिए संकल्प लेंगे।
उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से जिले में नियमित रूप से स्वीप की गतिविधियों को जारी रखने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिया। इस अवसर पर वोटर जागरूकता पर तैयार किए गए विशेष गीत जागेंंगे और जगाएंगे-वोट डालने जाएंगे विद्यार्थियों द्वारा अभिनय किया और सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य हरमिन्द्र सिंह व कृष्ण कुमार द्वारा नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और स्कूल में चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव