यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में मौत का आंकड़ा 9 से बढ़कर 10 हुआ

 
























-------फालोअप-------

-दो व्यक्तियों का इलाज अभी जारी

यमुनानगर, 10 नवंबर ( हि.स.)। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रो में बिक रही जहरीली शराब का कहर जारी है। शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत के बाद यह आंकड़ा 9 से बढ़कर 10 हो गया। गुरुवार की रात को 2 व्यक्ति प्रवीण वासी फूसगढ़ और मांगाराम वासी मंडेबर की मौत हो गई थी। जबकि जगीर सिंह वासी पंजेटों का माजरा की मौत आज सुबह हुई। प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया जबकि मांगाराम और जगीर सिंह के शवों का आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिए।

गौरतलब है कि यमुनानगर के थाना फरकपुर के अंतर्गत मंगलवार को गांव मंडेबरी और पंजेटो में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई व्यक्तियों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाये बगैर ही पांच मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को यमुनानगर के दौरे पर थे। जिसके चलते पुलिस के तमाम अधिकारी वीआईपी ड्यूटी में लगे रहे और इस मामले में कोई भी कुछ नहीं बोला।

मरने वालों में चार मंडेबरी और दो पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जो शख्स शराब बेच रहा था, उसने भी इन लोगों के साथ ही शराब पी। जिसके बाद इनको उल्टियां शुरू हो गई और कुछ घंटो बाद इन सभी ने दम तोड दिया था।

मरने वालों में मंडेबरी गांव का सुरेश कुमार (45), सुरेंद्र (52), रविन्द्र कुमार(31), विशाल (28), वीपिन (27), मांगा राम (27) और पंजेटा का माजरा गांव के सरवन कुमार (60) व मेहरचंद (70), जगीर सिंह (70), गांव फूसगढ़ का प्रवीण कुमार (28) शामिल हैं। जबकि दो लोग प्रिंस और जगमाल का इलाज जारी है। बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दिए बगैर ही सुरेश, सोनू, सुरेंद्र, स्वर्ण सिंह और मेहरचंद का का संस्कार कर दिया गया था। इन पांचों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया इसलिए मौत की वजह जहरीली शराब ही थी, इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव