सोनीपत: फ्रॉड करके खाते से एक लाख रुपये की ठगी

 


सोनीपत, 17 दिसंबर (हि.स.)। ठगों ने ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है। टीचर बनकर परिजन से कागजात मांगे, कुछ ही देर में बैंक खाते से रकम निकाल ली। गोहाना के गांव रिंढाना में ग्रामीण को झांसे में लेकर साइबर ठग ने एक लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर ठग ने अध्यापक बन 15 हजार रुपये पीड़ित की बेटी के नाम पर खाते में डालने का झांसा देकर कागजात व्हाट्सएप पर लेकर ठगी की है। अभिभावक के बयान पर रविवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गांव रिंढाना निवासी रविंद्र ने बताया कि उनके पांच बेटी व एक बेटा है। उनके बच्चे गांव के राजकीय विद्यालय में पढ़ते हैं। उनके पास सात दिसंबर को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को स्कूल का अध्यापक बताया और कहा कि आपकी बेटी के नाम पर 15 हजार रुपये आए हैं। उन्हें आपके खाते में डालना है। इसके लिए साइबर ठग ने आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक की कॉपी व अन्य कागजात व्हाट्सएप पर भेजने को कहा। अपने कागजात उनके नंबर पर भेज दिए। इसके बाद उनके बैंक खाते से 99638 रुपये निकाल लिए गए। बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल बैंक खाते को बंद करा दिया गया। पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। बरोदा थाना प्रभारी, रमेश चंद्र ने बताया कि अभिभावक ने बेटी के नाम पर खाते में रुपये डालने का झांसा देकर ठगी का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव