हिसार: रोडवेज बस में बनाए अस्थाई रैन बसेरे में जलकर एक की मौत

 




रात को शराब के नशे में सोया, बीड़ी जलाई तो गद्दे ने पकड़ ली आग

हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम की ओर से रोडवेज बस में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में मंगलवार को एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक की पहचान उमरा गांव निवासी 60 वर्षीय प्रेम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सर्दियों की शुरूआत में रोडवेज डिपो से पुरानी बस का प्रबंध करके नगर निगम की ओर से अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया था। रैन बसेरे के रूप में इस बस को लोकल बस अड्डे पर रोका हुआ था। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक प्रेम लगभग हिसार बस अड्डे के आसपास ही रहता था। भीख मांगकर गुजारा करता था। रात को इस बस में सो जाता था। वैसे वह शादीशुदा था और उसके एक लड़का भी है।

पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में कुछ गद्दे व कंबल रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि दिनभर भीख मांगकर खाना खाने के बाद सोमवार शाम करीब सात बजे प्रेम उक्त अस्थाई रैन बसेरे रूपी बस में सोने चला गया। उस दौरान बस में कोई और नहीं था। प्रेम शराब के नशे में गद्दे पर लेट गया और बीड़ी जला ली।

आसपास के लोगों का कहना है कि बीड़ी की चिंगारी से उसके गद्दे में आग लग गई। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों ने रैन बसेरा बस से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने बस स्टेंड चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाया। आग की चपेट में आने से प्रेम बुरी तरह जल गया और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव