रोहतक के रिटौली में गैंगवार,एक की मौत, दो घायल
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी, हमलावरों की गाड़ी को भी लिया पुलिस ने कब्जे में
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौली के बीच पांच साल से चली आ रही रंजिश
अब तक चार लोगों की हो चुकी है मौत
रोहतक, 20 दिसंबर (हि.स.)। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौली के बीच पांच साल से चली आ रही पुरानी रंजिश में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में गैगवार के चलते ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। शुक्रवार देर रात गांव रिटौली स्थित शराब ठेके के बाहर दोनो गुटों में हुई अंधाधुध फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों को भी राउअप किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवाओं को बरगला और विदेश भेजने के नाम पर गैंग में शामिल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरियां ने युवाओं का आह्वान किया कि वह मोहरा ना बने और किसी के बककावे में ना आए। एसपी ने बताया कि हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौली में लम्बे समय से रंजिश चल रही है। हिमांशु भाऊ फरार चल रहा है। रिटोली गांव स्थित शराब ठेका सन्नी रिटोली ने ले रखा है।
बीती रात दीपक, सन्नी व उसके साथी शराब के ठेके के बाहर गाड़ी से सामान को अनलोड कर रहे थे, तभी फ्रोंक्स कार में सवार पांच युवक हथियारों सहित आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दोनो तरफ से करीब 40 राउड फायर हुए। हमले में दो गोली दीपक के पेट व कंधे पर लगी, वहीं सन्नी व अन्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात के दौरान फ्रोंक्स कार सवार दो हमलावरो को भी गोली लगी और पांचों युवक गाडी में बैठकर फरार हो गये।
हमलावरों ने अपने दो साथियों को झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दीपांशु निवासी गांव महराणा की मौत हो गई, जबकि रोहित निवासी गांव आसौदा गंभीर रूप से घायल है। रोहित व दीपांशु के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि घायल युवकों से पूछताछ की जा रही है और अन्य हमलावरों की भी पहचान हो चुकी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही कुछ संदिगध युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पांच साल से चली आ रही गैंगवार में चार लोगों की हो चुकी मौत
गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व सन्नी दोनो ही गांव रिटौली के रहने वाले है। वर्ष 2020 से दोनो में रंजिश चली आ रही है। झगड़े की शुरुआत बसों की किस्तों को लेकर हुआ था। सन्नी ने हिमांशु के चाचा के लडक़े बजरंग की हत्या मार्च 2022 में की थी। उसका बदला लेने के लिए हिमांशु ने सन्नी के साथी हंसराज की हत्या की थी। उसके बाद से दोनो के बीच लगातार रंजिश चली आ रही है। इसी साल जून महीने में सन्नी के चाचा का मर्डर किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल