यमुनानगर: तीन लाख रूपये कीमत की एक किलो अफीम सहित एक गिरफ्तार
यमुनानगर, 4 मई (हि.स.)। अपराध शाखा -2 की टीम ने करीब 3 लाख रूपये कीमत की एक किलो 38 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश से कलानौर बॉर्डर से होता हुआ पैदल शहर की तरफ आएगा। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बिलासपुर आशीष कुमार को बुलाया गया, उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 38 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव करियारा निवासी सुधाकरण उर्फ करण के नाम से हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव