यमुनानगर: पांच लाख रूपये की अफीम सहित एक नशा सप्लायर गिरफ्तार
यमुनानगर, 30 अप्रैल (हि.स.)। स्पेशल सेल की टीम ने करीब 5 लाख कीमत की 2 किलोग्राम अफीम सहित एक नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पुलिस उप अधीक्षक कवलजीत सिंह ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिला पुलिस नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर स्पैशल सेल की टीम ने कल थाना छप्पर के सरस्वती रोड स्थित गोदाम के पास से एक युवक को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के एईटीओ सतबीर सिंह को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव पुठी सराय निवासी हेमेंद्र उर्फ नितेश के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। जिले में पहली बार अफीम की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश के बरेली से मुख्य आरोपी मेहरबान नाम के व्यक्ति से नशीले पदार्थ लाकर बेचने का काम कर रहा था। आरोपी को एक खेप पहुंचाने के बदले में 25 हजार रूपये मिलते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव