यमुनानगर: 10 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू
यमुनानगर, 30 मई (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 10 ग्राम 85 मिलीग्राम हीरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इंचार्ज रविकांत ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि जगाधरी रामनगर कॉलोनी के पास एक युवक बाइक पर सवार होकर नशीला पदार्थ बेचने के लिए निकलेगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सतीश कुमार एएसआई जसबीर सिंह हैप्पी, राजेंद्र बीरबल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 10 ग्राम 85 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अंबाला के अधोया निवासी रजत के रूप में हुई। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली गई है आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव