हिसार में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 13.39 लाख रुपये की साइबर ठगी

 

एक आरोपित गिरफ्तार, एक लाख बरामद

हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। साइबर अपराधों पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम

थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन टास्क के नाम पर की गई बड़ी साइबर ठगी के मामले

में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 13.39 लाख की ठगी हुई थी।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ ने गुरुवार काे बताया कि 15 सितंबर 2023 को एनसीसीआरपी

पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2023 को उसके मोबाइल

पर एक कॉल आई, जिसमें इंस्टाग्राम पेज लाइक व फॉलो करने के बदले पैसे कमाने का लालच

दिया गया। प्रारंभ में छोटे-छोटे टास्क पूरे करवाकर विश्वास में लिया गया तथा कुछ रकम

वापस भी की गई। इसके पश्चात क्रिप्टो करेंसी में निवेश, ग्रुप टास्क, राशि फ्रीज होना,

अनफ्रीज कराने के नाम पर बार-बार निवेश, क्रेडिट स्कोर बढ़ाने और टीडीएस जमा कराने

जैसे बहानों से अलग-अलग बैंक खातों व यूपीआई आईडी के माध्यम से शिकायतकर्ता से कुल

13 लाख 39 हजार 102 रुपये की ठगी की गई। जब शिकायतकर्ता को ठगी का आभास हुआ तो उसने

1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर साइबर थाना ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्यों के आधार पर पंजाब के फाजिल्का

निवासी साहिल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपित ने मुख्य साइबर ठगों को

कमीशन के आधार पर बैंक खाता उपलब्ध करवाया था। इसके माध्यम से ठगी की राशि का लेन-देन

किया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। उसे पूछताछ के

बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में

तीन आरोपिताें को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिसार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क, निवेश

व क्रिप्टो करेंसी से संबंधित किसी भी प्रकार के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध कॉल,

मैसेज या लिंक के संबंध में तुरंत 1930 पर सूचना दें अथवा पोर्टल पर पर शिकायत दर्ज

करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर