फतेहाबाद: शराब ठेके पर लूटपाट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुुटी पुलिस
फतेहाबाद, 8 जून (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा में पिस्तौल देखकर शराब ठेके से हजारों की नकदी लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार को टोहाना रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी अब भी फरार है। पकड़े गए युवक की पहचान पंजाब के गांव बलरां निवासी जगसीर सिंह के रूप में हुई है।
शनिवार को डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि इस बारे 6 जून को पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी मुंशीराम ने कहा था कि वह गांव हिम्मतपुरा स्थित शराब ठेके पर बतौर सैल्जमेन काम करता है। दोपहर को दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ठेके पर आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और ठेके का मेन गेट खोलकर अंदर आ गया। उक्त युवक ने उसे गोली मारने की धमकी दी जबकि दूसरे युवक ने बाईक से उतरकर उसे डरा-धमका कर गल्ले में रखी 20-25 हजार रुपये की नकदी जबरदस्ती छीन ली और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस बारे सूचना मिलते ही टोहाना थाना पुलिस व सीआईए की टीमें एक्टिव हो गई और एक रूट प्लान बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक की पहचान कर ली गई। इसके बाद आज उसे टोहाना रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान बलरां निवासी जगसीर सिंह के रूप में हुई, जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह टोहाना में घूमने आए थे और उनके पास जेब में मात्र 100 रुपए थे तो घूमने के लिए रुपए की जरूरत में इधर उधर गए। हिम्मतपुरा के पास उन्होंने देखा कि ठेके पर कारिंदा अकेला है तो उन्होंने अंदर जाकर घटना को अंजाम दे दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव