यमुनानगर: फिर कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों ने कमर कसी

 












-केरल और पंजाब में कोरोना से हुई मौत

-स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

-अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाना की शुरू

यमुनानगर, 21 दिसंबर (हि.स.)। केरल और पंजाब में कोरोना से हुई मौत के बाद एक बार फिर से लोग दहशत में आ गए हैं। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए है। इसी कड़ी में गुरूवार को यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर तैयारियों में जुट गया।

नागरिक अस्पताल की प्रिंसिपल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्या मंगला ने बताया कि 2019 में जब कोरोना ने दस्तक दी थी तो बहुत अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके थे। लेकिन इस बार भी कोरोना का नया वेरिएंट बहुत जल्दी अपने पांव पसार रहा है। ने कहा कि केरल के बाद पंजाब में कोरोना से हुई मौत के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर नागरिक अस्पतालों में एक वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की बात कही है। ऐसे में जो सावधानियां और नियम पहले कोरोना के समय में थे वहीं अब भी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के इसी तरह के लक्षण इस बार भी सामने आ रहे हैं। जिस व्यक्ति को यह लक्षण हो उसे तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में एक पूरे वार्ड को आइसोलेशन में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे डरने वाली बात नहीं है। लेकिन वही भीड़ बढ़ से बचने की हिदायत भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भीड़ में जाएं तो वहां मास्क जरूर लगाए और दूरी को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस बार डरने की इतनी जरूरत नहीं है, लेकिन कहीं ना कहीं हम लोगों को इस बीमारी से पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव