जींद: पशु व्यापारी से 70 हजार की नगदी व मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 


जींद, 13 मार्च (हि.स.)। गढ़ी थाना पुलिस ने गांव कालवन में यूपी के पशु व्यापारी को भैंस बेचने का झांसा देकर उसके साथ मारपीट कर 70 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन को लूटने के दो आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित नशे के आदी हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

गांव कैराना यूपी निवासी नौशाद ने 28 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव पालवा पशु डेयरी में रह रहा है। जिसके साथ भैंसों की खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। भैंस खरीदने के लिए वह गांव कालवन गया हुआ था। गांव के तालाब पर दो युवकों ने उनके पास भैंस बिकाऊ होने की बात कही। जिस पर युवक उसे बाइक पर रेलवे लाइन पार ले गए। जहां पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 70 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन लूट लिया। जिसके बाद आरोपितों ने कपड़े से उसकी गर्दन बांध कर रेलवे लाइन से बांध दिया और फरार हो गए। किसी तरह वह बंधनमुक्त हो गया और ग्रामीणों के सहयोग से घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। मारपीट में उसे काफी चोटें भी आईं।

गढ़ी थाना पुलिस ने नौशाद की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव कालवन निवासी प्रदीप तथा पवन का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों नशे की आदी हैं। नशे की पूर्ति करने के लिए दोनों ने पशु व्यापारी को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई राशि को बरामद कर लिया है। गढ़ी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित नशे के आदी हैं व नशा खरीदने के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी। जिसके चलते पशु व्यापारी को निशाना बनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव