जींद : दो युवकों ने कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकानदार पर दुकानदार को बंधक बना की लूट
जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। नरवाना के हरियल चौक के निकट दो युवकों ने तेजधार हथियार के बल पर कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकानदार को काबू कर वहां से लैपटॉप, मोबाइल फोन व दर्जनभर कंप्यूटर की पुरानी हार्डडिस्क को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज कर लिया है।
नरवाना निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी हरियल चौक के निकट उसकी कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान है। बीती देर शाम वह दुकान में अपने काम को निपटा रहा था। उसी दौरान दो युवक तेजधार हथियार दरांत के साथ दुकान में घुस आए। युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद लुटेरों ने एक लैपटॉप, चार्जर, चार मोबाइल फोन, दर्जनभर पुरानी हार्ड डिस्क को अपने साथ ले लेकर आए बैग में डाल लिया। इसके बाद लुटेरों ने दराज की तलाशी ली और उसमें से लगभग एक हजार रुपये की नगदी को लूट लिया लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित बाहर से दुकान का शटर बंद कर फरार हो गए।
दूसरे मोबाइल फोन की सहायता से संदीप ने पुलिस से संपर्क साधकर घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों को तलाशा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि पुलिस ने संदीप की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव