हिसार : रिक्त सीटों पर करवाई जाएगी ऑन-स्पोट फिजिकल काउंसलिंग : बिश्नोई
संबंधित विभागों में 30 को सुबह 10 बजे होगी ऑन-स्पोट फिजिकल काउंसलिंग
हिसार, 26 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के विभिन्न विभागों के कोर्सिज में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर दाखिलों के लिए ऑन-स्पॉट फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन 30 सितंबर को होगा। विद्यार्थियों के दाखिलों के प्रति रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सिज में रिक्त/छोड़ी गई सीटों पर ऑन-स्पोट फिजिकल काउंसलिंग करवाने क निर्णय लिया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को बताया कि अब ऑन-स्पोट फिजिकल काउंसलिंग संबंधित विभागों में 30 सितंबर को सुबह 10 बजे होगी। इसके अतिरिक्त आईटीईपी के अंतर्गत बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्सिज में दाखिले के लिए भी 30 सितंबर को काउंसलिंग विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) स्थित शिक्षा विभाग में होगी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के कोर्सिज में दाखिले के लिए पहले से आवेदन किया हुआ है, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही नए उम्मीदवार, जिन्होंने विश्वविद्यालय के कोर्सिज में पहले से दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया हुआ, वे भी ऑनलाइन आवेदन करके इन सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में दाखिला फीस व शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों के साथ भाग ले सकते हैं।
आईटीईपी के अंतर्गत बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्सिज में भी जिन उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, उनको इन दाखिलों में वरीयता दी जाएगी। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने पहले से इन कोर्सिज में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, ऐसे नए उम्मीदवार भी इन कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करके काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्सिज में नए उम्मीदवारों का दाखिला एनटीए द्वारा आयोजित एनसीईटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सीटों की संख्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर