हिसार: माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराकर कालेज पहुंचे प्रो. मनोज का भव्य स्वागत

 


हिसार, 20 मार्च (हि.स.)। अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (यूहुरु चोटी) पर भारत का तिरंगा झंडा लहराकर बुधवार को लौटे राजकीय कॉलेज के प्रो. मनोज कुमार का स्वागत किया गया। वे राजकीय कॉलेज में भूगोल के प्राध्यापक है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपमाला लोहान ने प्रो. मनोज का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल महाविद्यालय का बल्कि हरियाणा का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल समाज के लिए बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी एक मार्गदर्शक का काम करेगा व उन्हें जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा।

महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. स्नेहलता ने बताया कि प्रो.मनोज कुमार अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाले उच्च शिक्षा विभाग व हरियाणा के पहले भूगोलवेत्ता है। उनके सम्मान में महाविद्यालय की काउंसिल के सदस्यों व भूगोल विभाग के सभी प्राध्यापकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सेवदा, डॉ.बलवान सिंह, डॉ. अंजू, डॉ. वंदना गोयल, डॉ. निर्मल बूरा, डॉ. राजेश पूनिया, डॉ. सुमन रानी, डॉ. एनएस तोमर, डॉ. दुष्यंत आदि ने फूलमाला पहना कर प्रो. मनोज का जोरदार स्वागत किया व उनके भविष्य के अभियानों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव