जींद : महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त से चोरी के आरोपित को छुडवाने के छह आरोपित काबू

 


जींद, 24 अप्रैल (हि.स.)। गांव धमतान साहिब में पूना महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों से मारपीट कर चोरी के आरोपित को छुडवाने के छह आरोपितों को गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को बुधवार को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया जहां से सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गत 19 अप्रैल को गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में पूना महाराष्ट्र पुलिस के एसआई युवराज मारूति कलकुटगे ने बताया था कि वह पूना के लोह मार्ग थाने में तैनात है। गत 17 फरवरी को वहां थाने में दर्ज चोरी के मामले में गांव धमतान साहिब निवासी विजय की धरपकड़ के सिलसिले में 11 सदस्यीय टीम गांव धमतान साहिब पहुंची थी। आरोपित विजय को काबू कर गाड़ी में बैठा लिया था। उसी दौरान बस्ती के लोगों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और हाथापाई तथा गाली गलौज करते हुए विजय को पुलिस हिरासत से छुडा लिया।

पुलिस टीम वहां से सुरिक्षत निकलने में कामयाब हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने सब इंसपेक्टर युवराज मारूति की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कर 15-20 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने, पुलिस गिरफ्त से छुडवाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश, बुल्ली, शीला, संतोष, रविंद्र, रोहित को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हस्पताल में जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव