बाइक की टक्कर से गंभीर घायल हुई वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत
परिवारजनों की शिकायत पर बाइक चालक पर मामला दर्ज
फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जाखल गांव से रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य सडक़ पर बीती 28 नवंबर को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर अवस्था में घायल हुई एक वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक व्यक्ति को नामजद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाखल थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी हरिचंद गर्ग ने बताया कि बीते दिनों मंगलवार शाम को उनकी माता माया देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी। बताया कि उसी वक्त गली में आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी माता को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक चालक उसे काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया और बाद में बेकाबू मोटरसाइकिल उसके ऊपर जा गिरा।
इस हादसे में वृद्ध महिला की टांगें टूट गई थी। दुर्घटना के वक्त आसपास के लोग व घर के सदस्य बाहर आए लेकिन तब तक चालक अपनी बाइक वहां छोडक़र फरार हो गया था। इसके बाद तुरंत महिला को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर होने के चलते हिसार के जिंदल अस्पताल में उपचाराधीन महिला का बुधवार को ऑपरेशन भी किया गया था। बताया गया कि शनिवार की रात वहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में मृतक महिला के परिवारजनों ने मोटरसाइकिल चालक डिप्टी निवासी जाखल के खिलाफ मामले की शिकायत जाखल थाना पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मोटरसाइकिल चालक के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या कहते है जांच अधिकारी
शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल चालक को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-किरण बाला, एएसआई, महिला पुलिस जाखल
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन