हिसार: जनसंवाद में आई शिकायतों पर कार्रवाई में ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारी नपेंगे: प्रदीप दहिया
निगम आयुक्त ने ली विकास कार्यों पर जनसंवाद पर आई शिकायतों पर कार्रवाई बारे जानकारी
हिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चल रहे विकास कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा जो भी शिकायतें मुख्यमंत्री जनसंवाद में दी गई हैं, उन पर अधिकारी तय समय में कार्य करें ताकि आमजन की शिकायतों को दूर किया जा सके। वे सोमवार को निगम सभागार में विकास कार्यों पर मौजूदा समय में चल रहे कार्यों की जानकारी ले रहे थे।
उन्होंने चेतावनी दी कि जनसंवाद की शिकायतों पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जनसंवाद में विकास कार्यों व शिकायतों पर चर्चा करते हुए निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि जिनके कार्य पूर्ण हो चुके हो, उनकी कार्रवाई रिपोर्ट शिकायतकर्ता संतुष्टि पत्र सहित निदेशालय को भेजें।
निगमायुक्त ने सख्त अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में आई शिकायतों व जनसंवाद में आने वाले विकास कार्यों पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारी नापे जाएंगे। जनसंवाद में मुख्य रूप से कॉलोनी को वैध करने, सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने, दूग्ध डेयरी को स्थानांतरित करना, मछली मार्केट शिफ्ट करना आदि शामिल हैं।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, उप निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी, एमई संदीप बैनीवाल, एई सुमित कुमार व कानूनगो होशियार सिंह राणा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव