हिसार : दयानंद महाविद्यालय व ओडीएम कॉलेज फॉर वूमैन के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

हिसार, 26 मार्च (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय एवं ओडीएम कॉलेज फॉर वूमैन के
बीच शैक्षणिक गतिविधियों में पारस्परिक सहयोग के लिए एमओयू पर बुधवार काे हस्ताक्षर किए गए। शिक्षा
के क्षेत्र में निरन्तर जारी गतिविधियों में दयानंद महाविद्यालय की अपनी विशिष्ट पहचान
है जिसे नैक द्वारा गत वर्ष ए प्लस प्लस ग्रेड से नवाजा गया है जो कि सर्वश्रेष्ठ ग्रेड
है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित सभी मापदंडो
को पूर्ण करता है।
यह समझौता दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह व ओडीएम कॉलेज
फॉर वूमैन के निदेशक डॉ. अजीत सिंह के बीच बुधवार को हुआ। इस अवसर पर ओडीएम कॉलेज फॉर
वूमैन के प्राचार्य डॉ. प्रतिमा कुमार व दयानंद महाविद्यालय से अनिल शर्मा उपस्थित
थे। इस एमओयू के तहत दोनों कॉलेज शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा
नीति 2020 का क्रियान्यवन, शोध, शैक्षणिक सामग्री का आदान-प्रदान इत्यादि साधनों व
संसाधनों का आदान-प्रदान करेंगे। इससे दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों व शिक्षकों
को लाभ होगा। इसके साथ ही समाज में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए सकारात्मक संदेश
का संचार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर