हिसार : मतगणना कर्मियों की ड्यूटी के लिए रेंडेमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

 


मतगणना कर्मियों को अलॉट किए गए विधानसभा वार मतगणना केंद्र

हिसार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए विधानसभा अनुसार मतगणना की रेंडेमाइजेशन का कार्य किया गया। यह प्रक्रिया मतगणना पर्यवेक्षक डी. मुरलीधर रेड्डी, केपी जेठवा, भंवरलाल, दिनेश कुमार नाग, एचएम पटेल, केडी लखानी, पी. रमन्ना सरस्वथी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को हुई रेंडेमाइजेशन की इस प्रक्रिया को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार करवाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने रेंडेमाइजेशन से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस रेंडेमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई है। इसके बाद 8 अक्तूबर की सुबह रेंडेमाइजेशन के तहत इन कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी सातों विधानसभाओं की मतगणना 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से महावीर स्टेडियम व पंचायत भवन स्थित मतगणना केन्द्रों में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम से मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगाई गई है। इसके अतिरिक्त सभी मतगणना केंद्र में तीन टेबल रिजर्व रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक कॉउंटिंग माइक्रो ऑबजर्वर, एक कॉउंटिंग सुपरवाइजर व एक कॉउंटिंग अस्सिटेंट मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नलवा रिटर्निंग अधिकारी सी. जयाश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल, सीटीएम हरि राम, रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, वेद प्रकाश बेनीवाल, कुलभूषण बंसल, मोहित महराणा, विजय कुमार यादव, कीर्ति सिरोहीवाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर