यमुनानगर: श्री कटासराज तीर्थ यात्रा पर अधिकारी ग्रहण लगा रहे: शिव प्रताप बजाज
यमुनानगर,18 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के धार्मिक और पवित्र स्थल श्री कटासराज धाम तीर्थ यात्रा पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। वर्ष में दो बार चलने वाली यह यात्रा विदेश मंत्रालय (पाक सेक्शन) में बैठे अधिकारियों के निकम्मे पन के चलते हाशिये पर जाती दिखाई दे रही है। जिसके चलते हिंदू समाज में गहरा रोष है।
केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत के अध्यक्ष एवं श्री कटासराज धाम यात्रा के संयोजक शिव प्रताप बजाज ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2022 में भी जब श्री सनातन धर्म सभा द्वारा श्री कटासराज धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के वीजा आवेदन किए गए थे। तब भी उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके चलते यात्रा कई बार स्थगित करनी पड़ी। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि वह पिछले लगभग 2 महीने से पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम की यात्रा की तैयारी में लगे हुए थे। उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों से 168 यात्रियों के पासपोर्ट मंगवा कर उनकी सूची पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव कार्यालय में समय रहते ही भेज दी गई। लेकिन अभी तक पाकिस्तान उच्चायुक्त के पास उनके द्वारा भेजी गई तीर्थ यात्रियों की कोई सूची ही नहीं भेजी गई। उन्हें यात्रा के मात्र एक सप्ताह पहले बताया गया कि सुरक्षा कि दृष्टि से केवल 60 यात्रियों के ही वीजे दिए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि यात्रा 21 दिसंबर से शुरू होनी थी, जो के 23 दिसंबर को श्री कटासराज धाम पहुंचनी थी। जहां एकादशी पर्व, और गीता जयंती महोत्सव श्री कटास राज धाम तीर्थ पर मनाया जाना था। बहुत से श्रद्धालु ऐसे हैं जो दक्षिण भारत से आते हैं और उन्हें ट्रेन में आरक्षण भी पहले ही करवाना होता है। उनका कहना है कि हिंदू समाज में इस बात को लेकर गहरा रोष है। क्योंकि उनकी धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंचाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव