हिसार : अच्छे विचार बदल सकते व्यक्ति की जीवन की दशा व दिशा : मुनि रंजीत कुमार

 


अणुव्रत समिति ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ अलंकार दिवस (जीवन विज्ञान दिवस) मनाया

हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी

के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी आचार्य श्री महाप्रज्ञ अलंकार महोत्सव व जीवन विज्ञान

के अंतिम दिन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत

कुमार के पावन आशीर्वाद से नेशनल हाई स्कूल मिल गेट में मंगलवार काे प्राचार्य आनंद कुमार

के मार्गदर्शन में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से हुई।

मुनि श्री रणजीत कुमार ने अपने संदेश में बताया कि अच्छे विचार व्यक्ति की

जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं। सादा जीवन उच्च विचार मानव जीवन का श्रृंगार

होता हैं। अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि श्रेष्ठ विद्यार्थी वह होता है जो पृथ्वी

जैसा सहनशील हो, अग्नि जैसा तेज हो, जल जैसा पवित्र हो, वायु जैसा ठंडा हो और चीनी

जैसा मधुर हो। समिति की तरफ से आए अतिथियों का अणुव्रत पटका व स्मृति चिन्ह से सम्मानित

किया गया। प्राचार्य आनन्द कुमार ने आए अतिथियों का स्कूल में पधारने पर स्वागत किया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शनलाल शर्मा,

प्रेम कुमार, सुनील मित्तल, राजकुमार सोनी, इंद्रेश पांडे, सतपाल, कमलेश, चेतना, पूजा,

निशा, परवीन सुजा व स्कूल के स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर