पलवल में महिला के सामने निर्वस्त्र हुआ पड़ोसी,मामला दर्ज

 

पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने पहले महिला को गालियां दीं और जब उसने विरोध किया तो आरोपी उसके सामने निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता द्वारा वीडियो बनाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत दी है कि एक जनवरी की सुबह वह अपने घर के पास स्थित दुकान पर मौजूद थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला चिराग नामक युवक दुकान के सामने आकर बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता के अनुसार जब आरोपी अभद्रता कर रहा था तो उसने अपने मोबाइल फोन से उसकी हरकतों की वीडियो रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी। इससे बौखलाकर आरोपी और उग्र हो गया तथा महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में अश्लील प्रदर्शन करने लगा। महिला ने घटना की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को पेनड्राइव के माध्यम से सौंपी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग