गुरुग्राम नागरिक अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स ने काले बैज लगाकर की ड्यूटी

 


-अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स शांतिपूर्वक कर रहीं हैं आंदोलन

गुरुग्राम, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर जिला की नर्सिंग ऑफिसर्स काले बैज लगाकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहीं हैं। नर्सिंग ऑफिसर्स की ओर से 15 से 20 दिसम्बर तक इसी तरह से अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठा रहीं हैं।

स्थानीय नागरिक अस्पताल में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निर्मल व नर्सिंग ऑफिसर पूनम सहराय ने बताया कि हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर्स अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक और ड्यूटी पर तैनात रहते हुए आंदोलन कर रही हैं। नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा वर्षों से मांग की जा रही है कि उन्हें केंद्र सरकार के अधीन नर्सिंग ऑफिसर्स के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये दिए जाएं। साथ ही उन्हें सी गु्रप से बी गु्रप में शामिल किया जाए। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। किसी भी सरकार ने इन दोनों मांगों पर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। नर्सिंग ऑफिसर्स से उम्मीदें तो बहुत की जाती हैं। काम बहुत सारे हमारे जिम्मे लगा दिए जाते हैं, लेकिन सुविधाएं देने के मामले में हमेशा नर्सिंग ऑफिसर्स को सरकार दरकिनार कर देती है।

उन्होंने कहा कि उनका 15 से 20 दिसम्बर तक का यह शांतिपूर्वक आंदोलन हो रहा है। सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि नर्सिंग ऑफिसर्स अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करते हुए अपनी मांगों को उठा रही हैं। वे ना तो हड़ताल कर रहीं ना धरने दे रहीं। अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने चाहिए, अपने इस आंदोलन में नर्सिंग ऑफिसर विशेष ध्यान दे रहीं हैं। नर्सिंग के प्रोफेशन को उन्होंने सेवा के लिए चुना है, लेकिन सरकार नर्सिंग ऑफिसर्स को उनके हकों से वंचित ना रखे। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी से नर्सिंग ऑफिसर्स में रोष पनप रहा है। सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए उनकी मांगों को पूरा करके सम्मान बढ़ाना चाहिए। जिन नर्सिंग ऑफिसर्स को सरकार कोविड में तो फ्रंटलाइन वॉरियर बता रही थी, लेकिन अब सरकार सब भूल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव