यमुनानगर: एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को पढ़ाया अग्नि सुरक्षा का पाठ

 


यमुनानगर, 02 जनवरी (हि.स.)। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के तहत विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता से जोड़ने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में अग्निशमन विभाग के अधिकारी अक्षय ने स्वयंसेवकों से संवाद कर आग से बचाव एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने आग लगने के प्रमुख कारणों, विभिन्न प्रकार की अग्नि तथा उनसे निपटने के वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरीकों पर प्रकाश डाला। साथ ही गैस सिलेंडर में रिसाव या आग लगने की स्थिति में तत्काल अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों को उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे विद्यार्थियों में आपात स्थितियों से निपटने का आत्मविश्वास विकसित हो सके।

शिविर के दौरान ज्ञानवर्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। भोजन उपरांत आयोजित मनोरंजक व शैक्षणिक गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित जिंदल भी मौजूद रहे। उन्होंने एनएसएस शिविर को विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने का प्रभावी माध्यम बताते हुए आयोजन की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार