हिसार की छोरी समायरा ने बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब जीता

 


अब ड्रामेबाज में राज्य स्तर पर दिखाएगी अपनी कला का प्रदर्शन

हिसार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। लोक नृत्य हरियाणवी में पूरे भारत में हिसार व हरियाणा का नाम रोशन करने वाली देश की सबसे छोटी नृत्य कलाकार समायरा लावट पुत्री आशीष लावट ने इस बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा सरकार द्वारा बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब जीता है। समायरा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

अब आठ वर्षीया समायरा राज्य स्तर पर हिसार का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला स्तर पर खिताब हासिल करने पर 14 नवंबर को बाल दिवस पर समायरा को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी समायरा ने लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार व अवार्ड जीतकर हरियाणा का नाम ऊंचा किया है। लोक नृत्य हरियाणवी में तो छोरी नंबर वन है ही, इस बार बेस्ट ड्रामेबाज की प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आई है। स्टेट लेवल पर चयन होने के बाद अब समायरा निकट भविष्य में अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर