पानीपत में घरेलू नौकरानी ने चुराए साढ़े तीन लाख रुपये

 

पानीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत सेक्टर 18 में एक नौकरानी ने घर में चोरी कर ली। घर के मालिकों ने प्लाट की रजिस्ट्री के लिए अलमारी में दस लाख रुपये रखे थे। जिन्हें चोरी किया गया है। जिनमें से नौकरानी मौका लगते ही एक-एक कर पैसों की गढ्‌ढी चुराती रही । उसने 17 गड्डियों में से 3.70 लाख रुपए चुरा लिए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब जरूरत पड़ने पर वे रुपए मालकिन ने निकाले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जयदीप दहिया ने बताया कि वह सेक्टर 18 का रहने वाला है। उसकी पत्नी रीतू प्राइवेट डॉक्टर है, जबकि वह पढ़ाई कर रहा है। उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की देख-रेख के लिए रंजीता निवासी गांव निजामपुर, पानीपत को रखा हुआ है। उसने एक प्लॉट का बयाना दिया हुआ है, जिसकी रजिस्ट्री दो माह बाद है।

इसके लिए उसने व उसकी पत्नी ने करीब डेढ़ माह पहले अपनी अलमारी की दराज में 10 लाख रुपए रखे थे। 26 अप्रैल को उसकी पत्नी को कुछ पैसों की जरूरत थी। जब वह अलमारी से 10 लाख रुपए लेने लगी, तो उसे कुछ शक हुआ। नोटों की गड्डी कुछ पतली-पतली लग रही थी। जब उन्होंने चेक किया तो 17 गड्डियों में से 3 लाख 70 हजार रुपए गायब मिले। जयदीप ने बताया कि उसके घर पर बाहरी किसी व्यक्ति का आना-जाना नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी नौकरानी पर ही शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा