हिसार: आदमपुर क्षेत्र का कोई गांव विकास से अछूता नहीं : भव्य बिश्नोई

 


विधायक ने किया अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

हिसार, 2 फरवरी (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी है। क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जिसमें कोई न कोई विकास कार्य न चल रहा हो। वे शुक्रवार को हलके के गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।

विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विधायक भव्य बिश्नोई ने गांव बगला में अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 88 लाख 85 हजार की लागत से बने सीसवाल से बगला के रास्ते, 12 लाख 4 हजार की लागत से बनी वाल्मीकि चौपाल व चार दिवारी, मॉडन टाउन में 7 लाख 21 हजार की लागत से पक्की हुई फिरनी तथा अंबेडकर पार्क एवं गांव की मुख्य गली के निर्माण कार्यों का अपने कर कमलों से शिलान्यास किया। भव्य ने बताया कि आदमपुर में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। इसी कड़ी में आदमपुर वाया किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर मार्ग जो 1 करोड़ 77 लाख रूप की लागत से बनेगा, उसका कार्य भी शुरू हो चुका है।

भव्य ने इस दौरान विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा ठेकेदारों व अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता के लिए कड़े निर्देश दिए। विधायक ने बालसमंद गवर्नमेंट कॉलेज में छात्र व छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें बताया के बालसमंद में प्रस्तावित स्व. चौ. भजनलाल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की बसों से संबंधित समस्या को सुनकर मौके पर रोडवेज महाप्रबंधक को बसों के रूट बढ़ाने के निर्देश दिए। भव्य ने आदमपुर राजकीय कॉलेज पहुंचकर खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीसवाल निवासी गुंजन के स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान जयवीर गिल, मुनीष ऐलावादी, विनोद ऐलवादी, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, भूपेन्द्र पनिहार, चंद्रभान काजला, मानसिंह चेयरमैन, विनोद बगला सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव