झज्जर: अवैध शराब की शिकायतों के लिए स्थापित होगा स्पेशल कंट्रोल रूम

 


आबकारी एवं कराधान विभाग के एडिशनल कमिश्नर ने शराब ठेकेदारों की ली मीटिंग

-शराब बिक्री में अनियमितताओं पर नो टॉलरेंस की नीति

झज्जर, 5 अप्रैल (हि.स.)। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त आशुतोष रंजन ने शुक्रवार को जिला के शराब ठेकेदारों के साथ मीटिंग करते हुए सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी व शराब तस्करी की शिकायतों के लिए जिला में स्पेशल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

शराब बिक्री व परिवहन व स्टोरेज को लेकर नियमों में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। जिले में बेरी के पास स्थित डिस्टिलरी पर खास नजर रखी जाएगी। यहाँ से बाहर निकालने वाले हरेक भार वाहक वाहन को चेक किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। विभाग के एडिशनल कमिश्नर ने शराब ठेकेदारों व एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी नियमों के अनुसार ठेकेदारों को कार्य करना होगा व किसी प्रकार की नियमों की अनदेखी पाई जाती है तो उनके लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द किये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से जीएसटी व एक्साइज टीमों को संयुक्त रूप से सामंजस्य के साथ काम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय व पुलिस के साथ मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम में केवल आबकारी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। डीटीसी (एक्साइज) अनिरुद्ध, व डीटीसी (एसटी) आदित्येंद्र व विभाग के अन्य अधिकारी व जिला के शराब लाइसेंस धारक मीटिंग में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील