हिसार : फाइनेंस, कांटेक्ट एवं परचेज सब कमेटी में 208 करोड़ का बजट पास
शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : मेयर
प्रोपर्टी टैक्स के बड़े डिफाल्टरों की प्रॉपर्टी सील करे अधिकारी
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम के मुख्य सभागार में मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में फाइनेंस, कांटेक्ट एवं परचेज सब कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के संचालन में हुई बैठक में फाइनेंस, कांटेक्ट एवं परचेज सब कमेटी में 208 करोड़ का बजट पास किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने नगर निगम की आय व व्यय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निगमायुक्त ने कहा कि 208 करोड़ रूपये का बजट नगर निगम द्वारा पास किया गया है। शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य चल रहे है और कुछ वर्क के टेंडर जल्द ही अलॉट होने वाले है जबकि करोड़ों रूपये के विकास कार्यों के एस्टीमेंट तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश है कि हमें अपने आय के अनुरूप खर्च करना होगा, इसलिये हमें अपने आय के संसाधनों को बढ़ाना होगा। प्रोपर्टी टैक्स और विकास शुल्क दोनों से सबसे ज्यादा हमें प्राप्त हो सकती हैं और इसी दिशा में हमें कार्य करने की जरूरत है।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि हमारे द्वारा जो एजेंडे कमेटी में पास किए थे तथा जन संवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जो घोषणा की थी, उनको जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाएगा। जल्द ही शहर के 11 से 20 वार्ड तक डोर टू डोर कचरा उठाने की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए हमें हेड क्वार्टर से परमिशन मिल गई है जिससे कूड़े की समस्या का समाधान हो जाएगा। कचरा प्रोसेसिंग प्लांट में नई मशीन लगाई गई जो कचरे को अलग कर प्रोसेसिंग मे काम करेगी। मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि शहर में तीन मुख्य प्रवेश द्वार जो दिल्ली रोड, सिरसा रोड, राजगढ़ रोड पर बनाए जाएंगे जो शहर की सुंदरता को बढ़ाएंगे। इनको बनाने में लगभग 6 करोड़ की लागत आएगी। यह भव्य द्वार शहर की नगर निगम की सीमा पर चार चांद लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हर बार फाइनेंनस कमेटी की मीटिंग में शहर के विकास में अन्य सभी जरूरतमंद कार्यों पर चर्चा कर उन पर मुहर लगाई जाती है। शहर में कोई भी विकास कार्य अधूरा ना रहे, यही हमारा मुख्य एजेंडा रहता है। मेयर ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ मनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव