यमुनानगर: कांग्रेस के पास न कोई नेता और न कोई नीति: कंवर पाल

 


-कृषि मंत्री कंवरपाल ने दी चुनाव प्रचार को नई धार

यमुनानगर, 22 मई (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को जगाधरी शहर के कल्याण नगर,सरस्वती कालोनी ,झंडा चौंक और पंसारी बाजार में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को भारी मतों से जिताने और प्रदेश की 10 लोकसभा पर कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा।

कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठों की पार्टी है। उसने हमेशा लोगों से झूठ बोलकर वोट हथियाने का काम किया है। कांग्रेस के पास न नीति है और न ही नेता ये लोगों को बरगला रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल कहते हैं कि एक झटके में गरीबी खत्म कर देंगे, लेकिन कैसे इसके बार में उन्होंने कुछ नहीं बताया। कांग्रेस सिर्फ अपने वोट बैंक की राजनीति करती है। उसे प्रदेश और देश के विकास से कुछ लेना देना नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की मजबूती से किए काम किए हैं।

उन्होंने लोगो से कहा की आने वाली 25 मई को प्रदेश में 10 कमल के फूल खिलाने का काम करें और अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक मजबूत प्रधानमंत्री बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें, ताकि वे देशहित और आपके हितों में निर्णय ले सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में आमजन शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव