नारनौलः अटेली नपा के सर्वसम्मति से उपप्रधान बने रामकिशन

 


नारनाैल, 26 अप्रैल (हि.स.)। अटेली नगर पालिका के उपप्रधान पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में रामकिशन को सर्वसम्मति से उपप्रधान चुना गया। इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में एसडीएम रमित यादव मौजूद रहे। वहीं सभी 12 वार्डों के पार्षद भी चुनाव में शामिल हुए।

अटेली नगर पालिका के उपप्रधान पद के लिए एसडीएम की ओर से शनिवार को सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था। अटेली के सभी 12 पार्षद निर्धारित समय पर पहुंच गए। एसडीएम रमित यादव के पहुंचने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद पार्षदों को उपप्रधान पद के लिए फार्म भरने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने भी फार्म नहीं भरा। जिसके बाद वार्ड पार्षद अंशुल ने वार्ड नंबर 12 से पार्षद रामकिशन के नाम का प्रस्ताव उपप्रधान पद के लिए सदन में रखा। इसके बाद सभी पार्षदों से उपप्रधान पद के लिए राय मांगी गई। जिस पर सभी ने रामकिशन के नाम पर अपनी सहमति जताई। इस पर चुनाव अधिकारी एसडीएम रमित यादव ने रामकिशन को उपप्रधान बनाए जाने की घोषणा की।

ज्ञात हो कि अटेली नगर पालिका के उपप्रधान पद का चुनाव करने में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की अहम भूमिका रही। रामकिशन ने 17 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात की थी, उनके साथ तीन अन्य पार्षद भी मौजूद थे। आरती राव ने रामकिशन के नाम पर ही अपनी सहमति जताई थी। आज हुए चुनाव में उपप्रधान पद के लिए केवल रामकिशन ने ही नामांकन किया था। जिस कारण रामकिशन को सर्वसम्मति से उपप्रधान चुन लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला