नारनौलः कैंटर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका की मौत, आरोपी गिरफ्तार
नारनाैल, 9 दिसंबर (हि.स.)। महेंद्रगढ़ के गांव बचीनी में कैंटर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। आरोपी चालक घायल बालिका को उपचार कराने के बहाने ले गया, लेकिन मौत होने पर शव को गांव माधोगढ़ की पहाड़ियों में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। इस बीच पुलिस और परिजन सोमवार को रातभर बालिका की तलाश करते रहे। देर रात शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। मंगलवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल लाया गया। मृतका की पहचान पांच वर्षीय चांदनी पुत्री राजेंद्र निवासी गांव समरिया, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बालिका चांदनी गांव में लस्सी लेने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचने पर ग्रामीण पहुंचे तो कैंटर चालक ने बालिका को अस्पताल पहुंचाने की बात कहकर उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद राजेंद्र मुनीम विनोद के साथ महेंद्रगढ़ पहुंचे और अस्पतालों में बालिका की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने इस बारे में पुलिस में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बालिका को तलाशने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आसपास के गांवों में लगे कई सीसीटीवी कैमरे छाने। जिसके बाद पुलिस को कैंटर के बारे में पता चला। पुलिस ने कैंटर मालिक का पता लगाया और जीपीएस के जरिए वाहन की लोकेशन ट्रेस की। पूछताछ में आरोपी चालक भिवानी में मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और माधोगढ़ घाटी से बच्ची का शव बरामद किया। शव को देर रात नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया। डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल भेजा गया। सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला