नारनौल: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

 


नारनौल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव नांगल हरनाथ में मंगलवार देर शाम गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी। आग में जलकर खड़ी फसल के साथ मिनी फव्वारा भी जलकर राख हो गए। सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

ग्रामीण सुप्रेम ने बताया कि ढाणी वाले खेतों में उसके चाचा रामनिवास के दो किला व डेढ़ किला उनका है। वहां पर हम दोनों ने मिलकर साढे तीन किला में गेहूं की फसल की हुई है। जिसमें मंगलवार शाम को बिजली के तार टूट कर गिर जाने से फसल में आग लग गई। उस समय हम अपने घर पर थे। आग की सूचना खेतों के आसपास के पड़ोसियों दी।

हम जब तक मौके पर पहुंचे तब तक खेत के अंदर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना के बाद दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना बिजली कर्मचारियों को भी दी गई।बिजली कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना किया। पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला