नारनौल में छह बच्चों ने की आत्महत्या,गरीबी से था परेशान

 

नारनौल, 8 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल में ट्रेन के सामने कूदकर 42 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। वह छह बच्चों का पिता था और गरीबी के कारण परिवार का सही से पालन पोषण नहीं कर पा रहा था। मंगलवार को शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा जीआरपी ने परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला माली टिब्बा के पास मोहल्ला नई बस्ती निवासी 42 वर्षीय बिरू सिंह कान की सफाई करने का काम करता था। बिरू सिंह के छह बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार वह बहुत ही गरीब था तथा बच्चों का भरण पोषण सही प्रकार से नहीं कर पा रहा था। जिसकी वजह से उसने रात को सीआईए अंडरपास के ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइनों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। इसके बाद जीआरपी ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला