नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार होंगे 156 मतदान केंद्र
नारनाैल, 22 अगस्त (हि.स.)। नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 156 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है। यह जानकारी एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा. जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दी।
एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा. जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।इस मौके पर एसडीएम ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके साथ ही मतदान केंद्र का भवन भी अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है। एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर बीडीपीओ नारनौल रेणुलता यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
दिव्यांग छात्रों के लिए चिकित्सा मूल्यांकन शिविर
समग्र शिक्षा के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों व पीएम एसएचआरआई स्कूलों के छात्रों के लिए 27 से 29 अगस्त तक विभिन्न खंडों के बच्चों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला परियोजना संयोजक कार्यालय के अनुसार 27 अगस्त को नारनौल व कनीना खंड के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 28 अगस्त को अटेली व महेंद्रगढ़ तथा 29 अगस्त को नांगल चौधरी खंड के दिव्यांग छात्रों के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA