नारनौल: स्कूल बस हादसे में मृतक बच्चों के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
-दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः सीमा त्रिखा
नारनौल, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला के कनीना ब्लाक के गांव उन्हानी में गुरुवार सुबह निजी स्कूल बस के पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई। शाम को गमगीन माहौल में मृतक बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसमें हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा सहित पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, अटेली के विधायक सीताराम यादव आदि शामिल हुए।
बता दें कि गुरवार की सुबह स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं। मृतकों में दो बच्चे गांव धानौंदा व चार बच्चे झाड़ली गांव सेे हैं। मृतकों में गांव धानौंदा से वंश (14) पुत्र दुष्यंत व रिकी (13) पुत्र रविन्द्र है, वहीं गांव झाड़ली से अंशु (17) पुत्र संदीप कुमार, यशु (14) पुत्र संदीप कुमार, युवराज (15) पुत्र संजय व सत्यम (17) पुत्र राकेश शर्मा हैं।
कनीना के जीएलपी स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गांव उन्हानी के पास स्कूल बस अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाला। इसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस, दमकल की गाड़ी व क्रेन पहुंच गई। गंभीर घायलों को रेवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया है। पूरा दिन घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने रेवाड़ी के मातृका अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। शिक्षा मंत्री ने बताया कि उनकी डॉक्टर से बात हुई है बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि आज अवकाश के दिन स्कूल खुलना और एक लापरवाह ड्राइवर के हाथ में 50 जिंदगी थमा देना सबसे बड़ी लापरवाही है। इसमें ड्राइवर, प्रिंसिपल व स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें और नियमों का पालन करें। बच्चों की तरह खुद भी निजी स्कूल संचालक संस्कार सीखे। हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इससे पहले अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व अन्य नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी लेते हुए दुख प्रकट किया। जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रशासन पूरा निगरानी रखे हुए है। सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है। बच्चों के ईलाज को लेकर प्रशासन की ओर से जो भी संभव सहायता है वो दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव