नारनौलःजीएल स्कूल चेयरमैन को पांच दिन की रिमांड पर भेजा
नारनौल, 18 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा को गुरुवार को कनीना स्थित एसडीजेएम मेनका सिंह की कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने स्कूल चेयरमैन की 8 दिन का रिमांड मांगा गया,लेकिन कोर्ट ने पांच दिन के लिए मंजूर की। कनीना के गांव उन्हानी में हुए स्कूल बस हादसे में पुलिस ने जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा को बुधवार को रेवाड़ी के गांव बव्वा से गिरफ्तार किया था। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी।
डीएसपी कनीना महेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ व थाना शहर कनीना की तीन पुलिस टीम में गठित की गई है। पुलिस टीमें फरार आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी। टीमों ने बुधवार को जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा निवासी कनीना को रेवाड़ी के गांव बव्वा से गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा की कोर्ट से 8 दिन की रिमांड मांगी गई थी लेकिन 5 दिन की मंजूर हुई है।
उन्होंने बताया कि जहां पर आरोपी ठहरा हुआ था उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा 7 आरोपियों बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग, स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति वासी कनीना, होशियार सिंह वासी कनीना स्कूल के सचिव और सेहलंग के रहने वाले बस चालक के चार साथी हरीश, संदीप, भूदेव और नरेश उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस आरोपी जीएल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम