नारनौलः सरकारी जमीन की देखभाल करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारीः मोनिका गुप्ता

 


-राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान

नारनौल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी जमीन की देखभाल करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होती है। अगर सरकारी जमीन पर कहीं भी अवैध कब्जा हो रहा है तो संबंधित विभाग इस बारे ड्यूटी मजिस्ट्रेट को लिखें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत की जमीन पर सरपंच की जिम्मेवारी होती है। वह अवैध कब्जे होने पर प्रशासनिक कार्रवाई करें। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में साप्ताहिक कैंप के दौरान आम नागरिकों की शिकायत सुनते कही। कुल 65 शिकायतें सुनवाई के लिए रखी गई। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

राजकीय महिला कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने प्रिंसिपल को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह तुरंत प्रभाव से पैमाइश के लिए पत्र लिखें। तहसीलदार को भी निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर-अंदर पैमाइश करवाएं। उन्होंने कहा कि 2019 की पैमाइश को छोड़कर अब नए सिरे से पैमाइश करवाई जाए, ताकि फिलहाल की वस्तु स्थिती के अनुसार कार्रवाई हो सके। इसके बाद प्रिंसिपल प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगवा कर पुलिस की सहायता से इन कब्जों को हटाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई कानून के अनुसार सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाए। इसके अलावा आज डीसी के समक्ष गांव पाली, महेंद्रगढ़ शहर, नांगल सिरोही सहित कई जगहों पर अवैध कब्ज से संबंधित शिकायत आई। इन सभी पर उपायुक्त ने कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव खातीवास से राशन से संबंधित शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए। इसके अलावा बिजली, पानी व परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतें आई। जिन पर उन्होंने कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद आदि अनेक अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव