नारनौलः धारा 370 हटने का प्रभाव,मौलवी भी बोलने लगे हैं राम-रामः योगी आदित्यनाथ
-हरियाणा में फिर से बनेगी डबल ईंजन की सरकार
नारनाैल, 28 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा में फिर से डबल ईंजन की सरकार बनेगी। केंद्र की माेदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि अब देश में मौलवी भी राम-राम बोलने लगे है। योगी आदित्यनाथ शनिवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव भोजावास में भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना भाषण किसानों को जय-जय सीताराम व भारत माता की जय के नारों के साथ आरंभ किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने जिस प्रकार से गुड़गांव को एक आईटी का हब बनाया है। जिससे पूरे भारत में गुड़गांव का नाम है। गुरुग्राम को एक बेहतरीन सिटी बनाया है।
इस प्रकार यहां के लोगों को इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली विधानसभा से जीताकर भेजना है ताकि अटेली का विकास हो। उन्होंने कहा कि अगर आरती राव यहां से चुनाव जीतती हैं तो न केवल विकास की जीत होगी, बल्कि विरासत की भी यहां से जीत होगी। इसलिए विकास और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आरती राव को वोट करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक-एक प्रत्याशी का चुनाव जीतकर जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक-एक प्रत्याशी के जितने से ही प्रदेश में फिर से भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र में सरकार बनने के बाद ही राम मंदिर बनना संभव हुआ। राम मंदिर बनने के बाद अब कृष्ण मंदिर की बारी है। इसलिए केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार होना जरूरी है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, नारनौल के पूर्व विधायक ओम प्रकाश यादव, आरती राव, भाजपा के जिला प्रधान दयाराम यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला