नारनौलः भारत विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसरः सांसद धर्मबीर सिंह
नारनौल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में संसाधनों के विकास के स्तर पर जारी प्रयासों के अंतर्गत मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय की चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिनमें विश्वविद्यालय के अतिथि गृह, स्वास्थ्य केंद्र, टाईप 3 व टाईप 5 कर्मचारी आवास परिसर सम्मिलित है। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचना सहित सभी मोर्चों पर जिस तरह से प्रगति कर रहा है। उससे भारत विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। सरकार देश के अन्तिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद धर्मबीर सिंह का आभार प्रकट किया और विश्वविद्यालय की प्रगति से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वविद्यालय की 32.19 करोड़ रुपए लागत की चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के निर्माण में 3.87 करोड़, स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में 2.73 करोड़ टाईप 3 आवासीय परिसर के निर्माण में 9.86 करोड़ तथा टाईप 5 के निर्माण में 15.73 करोड़ रूपए की लागत आई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं 1200 लोगों की क्षमता वाले सभागार बनने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। कुलपति ने सांसद धर्मबीर सिंह का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव