सेना भर्ती: चार से 14 नवंबर तक भिवानी में होगा शारीरिक प्रशिक्षण

 


नारनाैल, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी व भिवानी जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत आयोजित सेना भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षण भीम स्टेडियम भिवानी में 4 से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। यह जानकारी गुरूवार को भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के. संदीप ने दी।

उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को अग्निवीर टेक्निकल, जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 5 नवंबर को अग्निवीर ओए/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन जिला महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 6 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ व रेवाडी के तहसील नांगल चौधरी, बावल, डहिना, नाहर और पाल्हावास के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 7 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के तहसील बाढड़ा, नारनौल और सतनाली के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 8 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी के तहसील चरखी दादरी, कोसली और अटेली के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

नाै नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला रेवाड़ी और भिवानी के तहसील रेवाडी और लोहारू के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के तहसील बवानी खेड़ा, महेंद्रगढ़, धारूहेड़ा और मनेठी के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 11 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और महेंद्रगढ़ के तहसील कनीना, सिवानी और तोशाम के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 12 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला भिवानी और चरखी दादरी के तहसील बौंदकलां, भिवानी और बहल के अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन अभ्यर्थियों का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे। 9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला