नारनौलः हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

 


नारनाैल, 23 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के नक्षत्र क्लब द्वारा अंतरिक्ष अन्वेषण और इसके महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान पीठ के प्रो. पवन कुमार जोशी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

विशेषज्ञ वक्ता प्रो. पवन कुमार जोशी ने अपने संबोधन में उपग्रह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया। प्रो. जोशी ने भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत और इसकी चुनौतियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम में सुदूर संवेदन तकनीक, वन और जैव विविधता मानचित्रण, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए अनुप्रयोगों पर भी चर्चा की।

उन्होंने उभरती हुई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और रुझानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रतिवर्ष इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने, अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाने और भविष्य में अधिक शिक्षण संस्थानों को इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल करने की सिफारिश की। आयोजन में खगोल विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा निर्देशित, आकाशीय पिंडों के अवलोकन के लिए स्थापित दूरबीनों पर केंद्रित इंटरैक्टिव का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली, पेंटिंग, अंतरिक्ष मिशन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में डा. अंकुश विज, डा. मीनू ठाकुर, डा. राकेश, डा. रामोवतार, डा. जसवंत, डा. मोना, डा.स्वाति, डा. मीनू ठाकुर, डा. संगीता, डा. प्रदीप सहित नक्षत्र क्लब के स्वयंसेवक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA