नारनौल कॉलेज की छात्रा ने भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान
नारनाैल, 25 सितंबर (हि.स.)। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल की छात्रा जशनदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला व कॉलेज का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. यशपाल शर्मा ने बुधवार को छात्रा जशनदीप कौर को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को किसी ना किसी प्रतियोगिता में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए। इन हर प्रतियोगिताओं से हमें कुछ ना कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है वहीं दूसरी ओर पढ़ाई में भी रुचि बढ़ती है।
इसके अलावा विगत दिनों महिला महाविद्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका, नलिनी व नचिता को भी सम्मानित किया। इस मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ममता शर्मा ने कहा कि कोई भी प्रतिस्पर्धा हो उससे हमें बहुत कुछ सीखने के साथ.साथ नए-नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिताएं स्पष्टता, उच्चारण और विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की क्षमता को निखारती हैं। दर्शकों के सामने खड़े होकर भाषण देने से मंच का डर कम होता है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर डा. रिंकू यादव, डा. सुनील कुमार, डा. हरमीत कौर व संजेश यादव ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला