नारनौलः मंत्री ओम प्रकाश ने किसानों के साथ खेतों में किया ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

 


-ड्रोन से केवल 10 मिनट में एक एकड़ में किया जा सकता है छिड़काव

नारनौल, 15 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को गांव गुवाणी के खेतों में जाकर किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से हर रोज सैकड़ों किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का छिड़काव करना न केवल आसान है बल्कि यह किसानों के लिए आर्थिक तौर पर भी फायदेमंद है। ड्रोन के जरिए केवल 10 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया के छिड़काव से फसल की पैदावार भी बढ़ती है। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे बताया कि हस्त एवं औजार से पुस्तैनी तौर पर कार्य करने वाले 18 श्रेणियों के कारीगरों के उत्थान के लिए है। इसमें मुख्यतः लौहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, खिलौना निर्माता, नाई, दर्जी आदि को स्कीम के तहत प्रदान किए जाते हैं। विश्वकर्मा प्रमाण पत्र व पहचान पत्र जरूरी प्रशिक्षण व आधुनिक औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपए की एक मुश्त राशि ई-वाउचर के तहत प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपना कार्य शुरू करने के लिए मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना गारंटी पहली ऋण की किश्त राशि एक लाख रुपए बैंक के माध्यम से प्रदान की जाएगी। पहले ऋण की अदायगी उपरांत द्वितीय ऋण की किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस प्रकार प्रार्थी द्वारा कुल 3 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव