नारनौलः हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम की हुई शुरूआत
नारनाैल, 20 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार से चार दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन विज्ञान एवं शिक्षा पीठ में पंजीकृत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान अर्जन का केंद्र है। आपका जीवन उस राह पर जा रहा है जोकि आपको भविष्य निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएगा। यह अवसर है खुद को साबित करने का और समाज में अपनी स्वीकार्यता स्थापित करने का।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में ज्ञान अर्जित करने के अनेकों विकल्प उपलब्ध हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के इस दौर में आवश्यक है कि आपके पास सवाल करने का हुनर हो। आज सवाल महत्त्वपूर्ण है और उसी के अनुरूप जवाब प्राप्त होता है अर्थात् समस्या का ज्ञान हो तो समाधान तक पहुँचना मुश्किल नहीं है। कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि अब समय है कि आप कक्षाओं के साथ-साथ अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में भी अग्रसर हों। सफलता के लिए मानसिक रूप से सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े, समय प्रबंधन को महत्त्व दें और नवाचार के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से इस प्रयास का उद्देश्य विशेष रूप से विद्यार्थियों में रैगिंग का भय खत्म करने, अवसाद से उन्हें बचाने, संस्थाओं में उपलब्ध संसाधनों से अवगत कराने और उन्हें अध्ययन-अध्यापन व शोध की दिशा में सर्वोत्तम योगदान के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो़ सुषमा यादव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, शोध अधिष्ठता प्रो. पवन कुमार शर्मा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला