नारनौलः कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए सामूहिक संकल्प आवश्यकः प्रो. टंकेश्वर

 


नारनौल, 30 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि दुनिया में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक संकल्प लेने की आवश्यकता है। भारत इस विषय की गंभीरता को समझाता है। अब समय है कि हम धरती के समक्ष उपलब्ध इस चुनौती को समझें और हाइड्रोजन ईंधन जैसे नए विकल्पों तथा नई प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा दें। यह विचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मंगलवार को दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

कुलपति ने विद्यार्थियों को दुनिया में निम्न कार्बन उत्सर्जन और सतत विकास के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजक विभागों व सेंटर फॉर मीडिया स्टडी एवं आस्ट्रलिया उच्चायोग को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि निम्न कार्बन उत्सर्जन और सतत विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए हमें बदलाव की आवश्यकता है और यह कार्यशाला इस बदलाव में मददगार होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव