नारनौलः हकेवि में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

 


नारनाैल, 30 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का समापन हो गया। 14 से 30 सितम्बर के बीच आयोजित हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों व गोद लिए हुए गाँवों के स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की सम कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने हिंदी का महत्त्व बताते हुए कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है, जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इनमें विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों के राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली की पायल को प्रथम, आयशा को द्वितीय तथा रितिका का तृतीय पुरस्कार दिया गया। नौवी से बारहवीं वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहलंग की दीपांशी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भगड़ाना की रक्षिता द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शोधार्थियों के आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के सौरव ने प्रथम, दीपक कुमार महतो ने द्वितीय तथा पंकज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में योग विभाग के सहायक आचार्य डा. अजय पाल ने प्रथम स्थान, शिक्षक शिक्षा विभाग के डा. प्रमोद कुमार गुप्ता ने द्वितीय तथा संस्कृत विभाग की डा. सुमन रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में अनुभाग अधिकारी रामवीर गुर्जर ने प्रथम, पुस्तकालय परिचर मिट्ठू लाल ने द्वितीय तथा प्रवर श्रेणी लिपिक चेतन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला