नारनौलः अविवाहिता से जन्मी बच्ची को खेत में फेंका
नारनौल, 13 नवंबर (हि.स.)। महेंद्रगढ़ के कुरहावटा रोड पर सोमवार को खेत में एक नवजात बच्ची मिली है। अविवाहिता लड़की ने बच्ची को जन्म देकर उसे खेत में फेंका गया है। जन्म देने वाली लड़की बालिग है या नाबालिग अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बच्ची की मां को भी ज्यादा ब्लीडिंग होने पर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक अविवाहित लड़की ने दिवाली की रात को बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद बच्ची को खेतों में फेंक दिया। सोमवार सुबह पुलिस को खेतों में नवजात के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद जांच की गई तो नवजात बच्ची की मां के बारे में खुलासा हो गया। बच्चे के जन्म के बाद लड़की को ब्लीडिंग हो रही थी। पुलिस ने उसे भी नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर तैनात संजय कुमार, संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास पंचकूला हेड क्वार्टर से फोन आया। इसके बाद वे कुरहावटा रोड पर डिफेंस कॉलोनी के पीछे खेत में पहुंचे। वहां पर नवजात बच्ची को बरामद कर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात बच्ची की मां का पुलिस ने पता लगा लिया है और उसे भी नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती करवाया गया है। जहां पर लड़की व नवजात बच्ची का इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव