नारनौल: कर्मकारों की बेटियों को सरकार दे रही मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी

 


-जिला महेंद्रगढ़ में चार बेटियों को दी जा चुकी है मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी

नारनौल, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण मजदूर की बेटी की उच्चतर शिक्षा के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाती है ताकि वह कॉलेज में आसानी से जा सके। दिसंबर माह में जिला महेंद्रगढ़ में चार कर्मकारों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त में दी गई हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों को हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर अपने आप को पंजीकृत करवाना होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिक के बेटी को कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान के मुखिया द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बेटियों को मिलेगा जो हरियाणा की मूल निवासी हो और राज्य के ही किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही है। इसके अलावा श्रमिक की बेटी की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सन्निर्माण में लगे पंजीकृत मजदूरों को लाभ दे रहा है।

उन्होंने बताया कि धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति भी बोर्ड द्वारा की जाती है। मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के तहत 5,100 रुपए दिए जाते हैं। पंजीकृत मजदूर को घातक बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक दिए जाते हैं। उपायुक्त ने जिला के भवन एवं अन्य सन्निर्माण में लगे मजदूरों से आह्वान किया है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने आप को पंजीकृत करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव